मृणाल ठाकुर आयी नजर 'मसाला!' मैगज़ीन के कवर पेज पर

मुंबई। अपनी हर परफॉरमेंस से वह सबका दिल जीत रही है, हर रोल के साथ वह अपनी वेर्सटिलिटी दिखा रही है, टेलीविजन से करियर शुरू करने के बाद धीरे धीरे बॉलीवुड में उन्होंने अपनी जगह बना ली है। हम बात कर रहे है मृणाल ठाकुर की जो फिलहाल अपनी फिल्म तूफान की सफलता को एन्जॉय कर रही है। मृणाल नजर आयी 'मसाला!' मैगज़ीन के कवर पेज पर।
ये खबर भी पढ़े: इस रहस्यमय झील के पास आज तक कोई गया वह लौट कर वापस नहीं आया
कवर पेज को अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए मृणाल ने लिखा, "ओह हेलो " इस कवर पर वह काफी हॉट लग रही है और अब अपनी फिल्मों की सफलता के बाद उनके चेहरे पर कॉन्फिडेंस अलग ही दिखाई देने लग गया है। उनको मैगज़ीन पर कैप्शन दिया गया है 'बोलल्यूड की नयी नेक्स्ट डोर गर्ल' जो उनपर पूरी तरह से सही फिट बैठता है।
मृणाल ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत साल 2012 में की थी उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'लव सोनिया' 2018 में रिलीज़ हुई थी। तब से अब तक वह ह्रितिक रोशन, जॉन अब्राहम और फरहान अख्तर के साथ काम कर चुकी है। आज अपनी एक्टिंग के बलबूते पर उन्हें मोस्ट प्रोमिसिंग एक्ट्रेस की लिस्ट में सबसे ऊपर गिना जाता है।
ये खबर भी पढ़े: दुनिया में इन चीजों का जवाब विज्ञान के पास भी नहीं है?
वर्कफ्रंट पर , वह जल्दी ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'जर्सी' में नजर आने वाली है जिसे गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म इसी नाम की तेलुगु फिल्म की अडॉप्टेशन है।
इसके साथ वह एक कॉमेडी फिल्म 'आँख मिचोली' में भी नजर आएंगी जिसे उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है। फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी है जहाँ सभी एक दूसरे से अलग है। फिल्म में मृणाल के साथ अभिमन्यु दसानी नजर आएंगे।
वह हनु राघवपुडी की तेलुगु फिल्म में भी नजर आएँगी। फिल्म का नाम फिलहाल नहीं रखा गया है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप